सूचना प्रौद्योगिकी ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर अच्छे रोजगार की ढेरों संभावनाएँ हैं । सूचना प्रौद्योगिकी में दसवीं से लेकर स्नातक एवं परास्नातक के अनेक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं- जिनमें आईटीआई सर्टिफिकेट (1 वर्ष), पॉलीटेक्निक डिप्लोमा (3 वर्ष), बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस (3 वर्ष), बी.ई. तथा बी.टेक, (4 वर्ष) आदि सम्मिलित हैं। ग्रेजुएशन के पश्चात एम.सी.ए., एम.एससी. (आईटी),एम.ई. अथवा एम.टेक तथा पीएच.डी. कोर्सेस उपलब्ध हैं। वर्तमान में भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में आईटी प्रोफेशनल्स की भारी माँग है।