भारत में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएँ हैं । सूचना प्रौद्योगिकी में हार्डवेयर, साफ्टवेयर सिस्टम एनालिस्ट, डाटा बेस स्पेशलिस्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ पर अच्छे रोजगार की बहुत संभावनाएँ हैं । सूचना प्रौद्योगिकी में 10वीं से लेकर गे्रजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के अनेक कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिनमें आईटीआई सर्टिफिकेट (1 वर्ष), पॉलिटैक्निक डिप्लोमा (3 वर्ष), बीएससी कम्प्यूटर साइंस (3 वर्ष), बीई तथा बी.टैक (4 वर्ष) आदि सम्मिलित हैं । गे्रजुएशन के पश्चात एमसीए, एमएससी (आईटी), एमई अथवा एम. टेक तथा पी.एच.डी कोर्सेज उपलब्ध हैं । वर्तमान में भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में आईटी प्रोफेशनल्स की बहुत माँग है ।