कैट की तैयारी किस प्रकार की जा सकती है ?

प्रबंधन के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं की कोशिश होती है कि वे देश के सर्वश्रेष्ठï प्रबंधन संस्थान यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) से यह डिग्री हासिल करें। आईआईएम में प्रवेश के लिए कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष से कैट परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। कैट परीक्षा की तैयारी की बात करें तो आमतौर पर युवाओं के बीच यह बेहद मुश्किल मानी जाती है। इस एग्जाम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किताबी ज्ञान की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं रहती है। इसके लिए उम्मीदवार को अचानक आई समस्या से निपटना आना चाहिए। आईआईएम भी इस परीक्षा को ज्यादा से ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए कैट एग्जाम में कामयाबी का मूलमंत्र है- योजनागत प्रयास। कैट एग्जाम को अनिश्चतताओं से भरा एक खेल कह सकते हैं क्योंकि इसमें सवालों की संख्या, उनकी मार्किंग, नेगेटिव मार्किंग,मेरिट लिस्ट आदि के विषय में पहले से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आमतौर पर प्रश्नपत्र तीन भागों में बँटा होता है-क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट,इंग्लिश यूजेज और डाटा इंटरप्रिटेशन। सवालों की कुल संख्या 90 से 150 तक कुछ भी हो सकती है। मेरिट लिस्ट में जगह पाने के लिए तीनों ही सेक्शन में मिनिमम क्वालिफाइंग माक्र्स लाना जरूरी है। क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूट से जुड़े सवाल दसवीं स्तर तक के होते हैं, लेकिन इन्हें घुमा-फिराकर पूछा जाता है। इस भाग में जिन कान्सेप्ट पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं, उनमें शामिल हैं- नंबर सिस्टम, ज्यामिति मेंसुरेशन, परम्यूटेशन, कॉम्बिनेशन, लीनियर व क्वाड्रेटिक इक्वेशन। अंग्रेजी कैट का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसमें अंग्रेजी के इस्तेमाल से जुड़े और स्टूडेंट्स की रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन की क्षमता का आकलन करने वाले प्रश्न शामिल होते हैं। डाटा इंटरप्रिटेशन के जरिए स्टूडेंट्स की रीजनिंग एबिलिटी जाँची जाती है। इस भाग को मुख्यत: तीन तरह के सवालों वाले भाग के रूप में बाँटा जाता है। कुछ सवाल एनालिटिकल और लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित होते हैं जबकि कुछ सवालों के हल दिए गए टेबल या ग्राफ की सहायता से माँगे जाते हैं। इस परीक्षा में आपकी मेहनत और सूझबूझ ही वह मंत्र है जिसके बलबूते आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं। लिखित परीक्षा के उपरांत ग्रुप डिस्कर्शन एवं इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू के दौरान दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक स्तर पर प्राप्त अच्छे अंक भी आपको मेरिट में स्थान दिलाने में बहुत उपयोगी होते हैं। कैट के प्रति युवाओं के बढ़ते रूझान के कारण आज इस एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों की बाढ़-सी आ गई है। इन संस्थानों की ओर से किए जाने वाले झूठे दावों के फेर में फंसकर हजारों युवा अपने भविष्य को संकट में डाल देते हैं। यदि आप स्तरीय अध्ययन संदर्भों से दिन में छह से सात घंटे एकाग्रचित होकर पढ़ सकते हो तो कोचिंग सेंटर्स में जाने की आवश्यकता ही नहीं है। मौटे तौर पर इन सभी बातों को ध्यान में रखकर योजना बनाकर कैट की तैयारी करें, तो सफलता अवश्य ही मिलेगी।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान