कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी पुणे में बी.एससी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में दाखिले की क्या शर्तें हैं । क्या पाठ्यक्रम करने के बाद सेना नौकरी की गारंटी देती है ? 

कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी पुणे के चार वर्षीय बी.एससी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अविवाहित महिला अथवा तलाकशुदा विधवा भारतीय महिलाएँ पात्र हैं । प्रवेश हेतु नियमित छात्रा के रूप में बारहवीं परीक्षा प्रथम प्रयास में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन और प्राणि विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । चयन 90 मिनट की वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा के बाद होता है । परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, प्राणि विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं । पाठ्यक्रम की समाप्ति के बाद नौकरी की गारंटी तो है ही, बल्कि कम से कम पाँच साल की सेवा के लिए बांड भी भरना होता है ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान