कोविड-19 की चुनौतियों के बीच शेयर बाजार के क्षेत्र में करियर की संभावनाएँ क्या है ? स्टॉक मार्केट में किस तरह करियर बनाया जा सकता है।

यद्यपि कोविड-19 ने देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, लेकिन भारत का स्टॉक मार्केट यानी शेयर बाजार कोविड-19 की प्रतिकूलताओं के बीच भी उपयुक्त स्थिति में बना हुआ है। दुनिया के दूसरे देशों के शेयर बाजार की तुलना में भारत का शेयर बाजार संतोषजनक स्थिति में है और इसके उंचाई पर पहुँचने की पूरी संभावनाएँ हैं। अतएव स्टॉक मार्केट में करियर संबंधी रूचि, योग्यता एवं क्षमता होने पर इसमें करियर बनाना उपयुक्त होगा। बदलते परिवेश में अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र पर शेयर बाजार अर्थात स्टाक मार्केट का प्रभाव नजर आने लगा है। अगर देखा जाए तो किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य का अंदाजा मौजूदा समय में उसके शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के आधार पर लगाया जा सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो शेयर बाजार किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का आईना है। यही वजह है कि आज यह क्षेत्र रोजगार के एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है। शेयर बाजार के क्षेत्र में कंसल्टेंसी के रूप में सर्वाधिक रोजगार के अवसर हैं। इसके अलावा मार्केट एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट या इक्विटी रिसर्चर के तौर पर भी रोजगार के अवसर हैं। तमाम इंवेस्टमेंट बैंक, म्युचुअल फंड कंपनियाँ, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट,फाइनेंशियल वेबसाइट, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म, फाइनेंशियन न्यूज पेपर्स आदि मे भी भरपूर रोजगार उपलब्ध हैं। इस क्षेत्र में इकोनॉमिस्ट, अकाउंटेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट एंड स्पेशलिस्ट, इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट, कैपिटल मार्केट स्पेशलिस्ट, इन्वेस्टमेंट एंड फायनेंशियल प्लानर्स और ब्रोकर जैसा चमकीला करियर प्राप्त किया जा सकता है। शेयर बाजार में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी मुख्य रूप से कैपिटल मार्केट, डीलर मॉड्यूल व डैरिवेटिव्स फोर मॉड्यूल, सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन कैपिटल मार्केट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सर्टिफिकेट इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट एनालिस्ट व कैपिटल मार्केट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कर सकते हैं। शेयर बाजार से संबंधित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना अनिवार्य है। कुछ संस्थानों में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक व दो वर्षीय डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। विभिन्न संस्थानों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संचालित किया जाने वाला एनसीएफएम टेस्ट उत्तीर्ण कर टर्मिनल एक्जीक्यूटिव और टर्मिनल ऑपरेटर के रूप में विभिन्न फार्मों में नियुक्ति पा सकते हैं। इस टेस्ट में वाणिज्य विषय से बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। शेयर बाजार से संबंधित कोर्स बंबई स्टॉक एक्सचेंज, दलाल स्ट्रीट, मुंबई, द इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट डेवलपमेंट, नई दिल्ली आदि से किया जा सकता है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान