क्या कंप्यूटर क्षेत्र में डी.टी.पी. आपरेटर कोर्स करने के बाद रोजगार मिल जाएगा ? यह कोर्स कहाँ से किया जाना चाहिए ? इसमें फीस कितनी लगती है ?

कंप्यूटर क्षेत्र में डी.टी.पी. आपरेटर कोर्स करने के बाद रोजगार की संभावनाएँ बन जाती हैं । बड़े नगरों में ही नहीं गाँवों में भी डी.टी.पी. आपरेटर कोर्स के बाद कैरियर बनाया जा सकता है यह कोर्स अच्छे कंप्यूटर संस्थान से किया जाना चाहिए । कम से कम 6 माह की अवधि का ऐसा कोर्स लगभग 3 हजार रुपए फीस में किया जा सकता है । कोर्स करने के साथ-साथ नियमित रूप से कम्प्यूटर पर प्रैक्टिस की जानी जरूरी है ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान