विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के किसी भी विश्वविद्यालय में तीन साल से कम अवधि में स्नातक डिग्री पूरी करने का कोई प्रावधान नहीं है । इसलिए बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. या इसके समतुल्य कोई भी पाठ्यक्रम चाहे पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के रूप में करें या दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से स्नातक होने में आपको तीन साल अवश्य लगेंगे ।