गेमिंग से जुड़े पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध हैं ?

गेमिंग पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेलों को कम्प्यूटर पर ग्राफिकली डिजाइन किया जाता है । फिर उन्हें माइक्रो चिप में डालकर विभिन्न उपकरणों जैसे- कंप्यूटर, मोबाइल, वीडियो गेम आदि में इस्तेमाल किया जाता है । इस प्रकार के टू डी-थ्री डी गेम बच्चों ही नहीं अपितु बड़ों को भी आकर्षित करते हैं । गेमिंग के आकर्षक और उभरते क्षेत्र में कॅरियर की असीमित संभावनाएँ हैं । इसमें कॅरियर की कितनी संभावनाएँ हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गेमिंग की सालाना विकास दर 35 फीसदी है । गेमिंग से जुड़े पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, आईआईटी पवई, मुंबई, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पालड़ी , अहमदाबाद और एरीना मल्टीमीडिया आदि में उपलब्ध है ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान