अमेरिकी यूनिवर्सिटीज के पी.जी. पाठ्यक्रमों में एडमीशन हेतु जीआरई टेस्ट देना होता है । इसके अंतर्गत अंग्रेजी व मैथ्स की सामान्य योग्यता परखी जाती है । यह परीक्षा भारत में हर दिन प्रमुख शहरों में होती है । दूसरी ओर, टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फारेन लैंग्वेज (टाफेल) छात्रों में अंग्रेजी ज्ञान को परखने के लिए होता है । यह विदेश में पढ़ाई के लिए जाने वाले हरेक छात्र के लिए जरूरी होता है । इन परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल एंड एजुकेशनल मैनेजमेंट, 119/25 ए, महात्मा गाँधी मार्ग, इलाहबाद से संपर्क किया जा सकता है । आप www.est.org वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।