जेंडर स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन कहाँ से किया जा सकता है ?
राजीव गाँधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट, श्रीपेरूम्बुदुर (तमिलनाडु) में जेंडर स्टीडज में पोस्ट ग्रेजुएशन (एमए) कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स हेतु किसी भी विषय समूह से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.rgniyd.gov.in देखें।