जेवियर एप्टीट्यड टेस्ट (जेट) के बारे में जानकारी प्रदान करें। 

एमबीए करने का एक रास्ता जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) से भी होकर जाता है। यह परीक्षा जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई), जमशेदपुर कराता है। कैट के बाद होने वाली प्रबंधन की यह सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है, परंतु इसका स्वरूप कैट से बिलकुल अलग होता है। यह परीक्षा क्वालीफाई करने के उपरांत करीब 100 बिजनेस स्कूलों में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इस परीक्षा में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले अथवा स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्र बैठ सकते हैं। यह परीक्षा पेन-पेपर बेस्ड और दो पेपरों पर आधारित होती है और इसमें कई सेक्शन होते हैं। इसके लिए साढ़े तीन घंटे का समय निर्धारित है। पहले पेपर में तीन सेक्शन तथा दूसरे में दो सेक्शन होते हैं। पहला पेपर ऑब्जेक्टिव होता है, जिसमें एनालिटिकल रीजनिंग व डिसिजन मेकिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, लॉजिकल रीजनिंग,डाटा इंटरप्रिटेशन तथा क्वांटिटेटिव एबिलिटी के प्रश्न होंगे। पहले पेपर के लिए तीन घंटे मिलेंगे। दूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसमें निबंध लेखन, जनरल अवेयरनेस जैसे प्रश्न होंगे। इसके लिए छात्रों को 30 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.xatonline. विजिट करें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान