टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के बैचलर इन सोशल साइंसेज कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का पैटर्न किस प्रकार का होता है ?

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के बैचलर इन सोशल साइंसेज कोर्स में प्रवेश के लिए बैचलर एडमिशन टेस्ट (टीआईएसएस-बैट) होता है। 90 मिनट के इस टेस्ट में दो पार्ट होते हैं। पार्ट-ए 60 अंकों का होता है जिसमें करेंट अफेयर्स, सोशल अवेयरनेस और लॉजिकल रीजनिंग के वस्तुनिष्ठï प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पार्ट के प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। पार्ट-बी में इंग्लिश के दो प्रश्न होते हैं। 40 अंकों के इस पार्ट-बी की अवधि 30 मिनट होती है। इवैल्यूएशन के दौरान दोनों पाट्र्स के अलग-अलग कट-ऑफ होते हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान