टेली कम्युनिकेशन के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहता/चाहती हूँ । कृपया मार्गदर्शन दें ?

वर्ष 1991 में भारतीय टेलीकॉम पॉलिसी बनने के बाद से टेली कम्युनिकेशन सेक्टर में जबर्दस्त प्रगति हुई है। 1994 तक इससे सरकार का एकाधिकार खत्म हुआ और प्राइवेट कंपनियों ने इस क्षेत्र में कदम रखा। इसका सीधा फायदा यह हुआ कि अब उपभोक्ताओं के सामने विकल्पों की भरमार है। टेलीकॉम सेक्टर में जिस तेजी से तरक्की हो रही है, उसी तेजी के साथ युवाओं के लिए बेहतर भविष्य की राह भी निकल रही है। अनुमानों के अनुसार अगले तीन वर्षों में इस इंडस्ट्री को तीन लाख से अधिक योग्य एवं प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत होगी। सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में बीएसएनएल, एमटीएनएल आदि में ढ़ेरों विकल्प उपलब्ध हैं, जबकि गैर सरकारी कंपनियों की बात करें तो नौकरियों के विकल्प केवल उन्हीं कंपनियों में ही उपलब्ध नहीं हैं, जो सर्विस उपलब्ध कराती हैं, बल्कि उन कंपनियों में भी अच्छे कॅरियर विकल्प हैं, जो विभिन्न प्रकार के संचार उपकरण और मशीनरी का निर्माण करती हैं। विभिन्न कंपनियों के टेलीकॉम डिपार्टमेंट और सरकारी व निजी क्षेत्रों में ट्रेनी, प्रोजेक्ट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर, ऑपरेशन हेड आदि के रूप में कॅरियर के अवसर उपलब्ध हैं। इसके अलावा रेलवे, पुलिस और सेना के टेलीकॉम विभाग में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। जिस तेजी से इस क्षेत्र का विकास हुआ है, उसी तेजी से देश के प्रशिक्षण संस्थानों में इस इंडस्ट्री की माँग के अनुसार प्रोफेशनल्स तैयार करने के लिए कोर्स शुरू हुए हैं। आज टेलीकॉम इंडस्ट्री में जाने के लिए बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन, बीएससी, एमबीए, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन टेलीकॉम, पीजी डिप्लोमा मोबाइल एंड ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी जैसे पाठ्यक्रम किए जा सकते हैं। हालांकि कुछ समय पहले तक टेलीकॉम इंडस्ट्री में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन की माँग अधिक थी, लेकिन टेलीकॉम में स्पेशलाइज्ड कोर्स के आ जाने के बाद कंपनियों का रूझान प्रशिक्षित युवाओं की ओर बढ़ा है। इसके अलावा कुछ संस्थानों में टेली कम्युनिकेशन के अन्य पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो बीटेक और बीई के लिए भौतिकी एवं गणित विषय के साथ बारहवीं, एमबीए और पीजी डिप्लोमा इन मोबाइल एंड ऑप्टिकल टेक्निक पाठ्यक्रम के लिए विज्ञान या इंजीनियरी में स्नातक, एमई, एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए संबंधित क्षेत्र में बीई एवं बीटेक होना जरूरी है। तीन साल के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए दसवीं गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। टेली कम्युनिकेशन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- भारतीय स्कूल ऑफ टेली कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट, आईआईटी कैम्पस, होजखास, नई दिल्ली। एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, सेक्टर, 125, नोएडा। पुणे विश्वविद्यालय, पुणे। मुंबई विश्वविद्यालय, एमजी फोर्ट, मुंबई।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान