डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें ।

हमारे देश के पास हथियारों का जखीरा है जिसका व्यावसायिक स्तर पर प्रबंधन बहुत आवश्यक है। इन हथियारों के प्रबंधन में डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स बहुत अहम है। इस कोर्स को मिलिट्री साइंस, डिफेंस स्टडीज, वॉर एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज के नाम से भी जाना जाता है। यह कोर्स बारहवीं के उपरांत किया जा सकता है। डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत इस कोर्स के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में भी दाखिल लिया जा सकता है। यह कोर्स करने के उपरांत भारतीय सेना, वायु सेना तथा नौसेना में रोजगार के चमकीले अवसर हैं। यह कोर्स करने के उपरांत डिफेंस जर्नलिज्म,डिफेंस रिसर्च, डिफेंस एनालिसिस, राष्ट्रीय सुरक्षा संगठन अकादमिक रिसर्च तथा शिक्षण के क्षेत्र में चमकीला करियर बनाया जा सकता हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान