दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए निर्माण उद्योग विकास परिषद, नई दिल्ली द्वारा विदिशा (म.प्र.) में चलाए जा रहे व्यावसायिक एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दें ।

निर्माण उद्योग विकास परिषद, नई दिल्ली छात्रों के लिए विशेष कौशल पूर्ण एवं नवीनीकरण के लिए उचित व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है । इसके द्वारा छ: प्रकार के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं । जो निम्न हैं- 1. निर्माण कार्यक्षेत्र भंडार पालक 2. निर्माण कार्यक्षेत्र भूमि सर्वेक्षक 3. निर्माण कार्यक्षेत्र सामान्य कार्य निरीक्षक 4. निर्माण कार्यक्षेत्र परिमापक 5. निर्माण कार्यक्षेत्र प्रयोगशाला तकनीशियन 6. निर्माण कार्यक्षेत्र लेखा अधिकारी सिविल इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी विकास केंद्र, एस.ए.टी.आई, विदिशा में इस हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए इस समय निर्धारित सीटों की संख्या 30-30 है । प्रशिक्षणार्थियों को देश में चल रही बड़ी-बड़ी निर्माण परियोजनाओं में नौकरी की पात्रता होगी । इस हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं है । आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए । पाठ्यक्रम शुल्क 3500 रुपए रखा गया है । ये सभी कोर्स 6-6 माह की अवधि के हैं । इनमें से चार महीने कक्षा के पाठ्यक्रम के लिए तथा दो महीने उद्योग विशेष में प्रशिक्षण के लिए निर्धारित हैं । 1 से 6 माह के निर्माण उद्योग संबंधी लघु पाठ्यक्रम- निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा संचालित कुछ ऐसे पाठ्यक्रम भी हैं जो अत्यधिक अल्पावधि के हैं और उनके बाद सीधे रोजगार की सम्भावनाएँ हैं । ये पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं- मेसन, रबल मेसन, स्टील फिक्सर, स्टोर कीपर, सर्वेयर, ड्रिलर शटरिंग कार्पेन्टर, ब्लास्टर्स, डम्पर ऑपरेटर, एक्सकेवेटर, स्टोन कटर, टाइलर, पेंटर, प्लास्टरर, कार्पेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिकल वायरमेन, इलेक्ट्रिकल फिटर, जनरल वर्क सुपरवाइजर, वेल्डर, स्टोन क्रशर ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, बेचिंग प्लांट ऑपरेटर, रोड रोलर ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, क्रावलर डोजर ऑपरेटर, व्हील्ड लीडर ऑपरेटर, मोटराइज्ड ग्रेड ऑपरेटर, हाइड्रोलिक एक्स केवेटर ऑपरेटर, मैकेनिक भारी वाहन, मैकेनिक अर्थ मूविंग उपकरण, टार बॉयलर ऑपरेटर, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, टॉवर क्रेन ऑपरेटर, रूफ शीट लायर, फोरमेन, रिगर, पब्लिक हेल्थ रिलेटेड ट्रेड आदि से संबंधित पाठ्यक्रम भी विदिशा में उपलब्ध हैं । ये पाठ्यक्रम 1 से 6 माह की अवधि के हैं । इन पाठ्यक्रमों का शुल्क 500 रु. से 3500 रु. के मध्य रखा गया है । इन पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के लिए सिविल इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी विकास केंद्र, एस.ए.टी.आई, विदिशा से संपर्क किया जा सकता है ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान