मेधावी किन्तु निर्धन छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार ने वर्ष 2008 से एक नई छात्रवृत्ति योजना लागू की है। द सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के नाम से शुरू की गई इस योजना के तहत देशभर के गैर क्रीमीलेयर के कुल 82 हजार छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है। 18 से 25 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का ही इसके लिए चयन किया जाता है। छात्रवृत्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन का आधार हायर सेकेंडरी परीक्षा में आए प्राप्तांकों को बनाया जाता है। चयनित छात्रों को ग्रेजुएशन के स्तर पर कॉलेज या विश्वविद्यालय की पढ़ाई के लिए तीन वर्षों तक प्रतिमाह एक हजार रुपए तो पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को प्रति माह 2 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस छात्रवृत्ति से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए अपने विश्वविद्यालय से संपर्क करें।