बारहवीं या स्नातक डिग्री के उपरांत यात्रा और पर्यटन उद्योग में कैरियर बनाया जा सकता है । इनमें निजी एवं सार्वजनिक दोनों ही क्षेत्रों में रोजगार की पर्याप्त संभावनाएँ हैं । केंद्र व राज्य सरकारों के पर्यटन विभाग के अलावा बड़े-बड़े होटल समूहों, एयर लाइंसों, ट्रेवल्स एजेंसियों को इस क्षेत्र में जानकार लोगों की जरूरत होती है । इंटरमीडीएट उत्तीर्ण युवा बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज या इसी से जुड़े अन्य पाठ्यक्रम कर सकते हैं । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल्स मैनेजमेंट ग्वालियर, लखनऊ वि.वि. लखनऊ, मुस्लिम वि.वि. अलीगढ़, आगरा वि.वि. आगरा, दिल्ली वि.वि. दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल्स मैनेजमेंट, 9 न्यायमार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, देवी अहिल्या वि.वि., इंदौर आदि में पर्यटन संबंधित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं ।