प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में करियर की क्या संभावनाएँ हैं ? कृपया मुझे प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हीडलबर्ग प्रिंट मीडिया एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान कीजिए। 

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो बहुत तेजी से विकसित हो रही है। इंटरनेट का चाहे कितना ही विस्तार क्यों न हो बढ़ जाए परंतु पुस्तकों और प्रिंटिंग तकनीक का महत्व कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। हमारे देश में आज हर क्षेत्र में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ता किया जा रहा है। प्रिंटिंग उद्योग की वर्तमान स्थिति पर नजर दौड़ाएँ तो आज हमारे देश में विदेशी काम की भी भरमार है। इसका एक प्रमुख कारण हमारे देश में प्रिंटिंग का विदेशों की तुलना में काफी सस्ता होना है। ऐसे में जब तकनीकी क्षेत्र में लगातार विस्तार हो रहा है और छापेखाने से शुरू हुई प्रिंटिंग तकनीक ऑफसेट प्रिंटिंग तक पहुँच गई है तो इस क्षेत्र में कॅरियर की भी उजली संभावनाएँ हैं। प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में आए दिन नई-नई तकनीकें आ रही हैं। ऐसे में यदि आप इस क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं तथा चमकीला करियर बनाना चाहते हैं, तो आप उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रिंटिंग फील्ड की जर्मनी की प्रतिष्ठित हीडलबर्ग की प्रिंट मीडिया एकेडमी चुन सकते हैं। जर्मनी में स्थित इस एकेडमी की भारत में भी शाखा है। इस एकेडमी में प्रिंट प्रोफेशनल तैयार किए जाते हैं। ऐसे प्रोफेशनल, जिन्हें प्रिंटिंग की फील्ड से जुड़ी हुई तकनीकों की जानकारी ऑफसेट प्रिंटिंग मशीनों तथा नए जमाने की उन्नत प्रिटिंग मशीनों के जरिए प्रदान की जाती है। हीडलबर्ग की प्रिंट मीडिया एकेडमी में कई ट्रेनिंग प्रोग्राम उपलब्ध हैं। आप इन्हें अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। यह प्रोग्राम 10 दिन से लेकर तीन सप्ताह, तीन महीने तथा छह महीने तक की अवधि तक के होते हैं। हीडलबर्ग की प्रिंट मीडिया एकेडमी में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम में दाखिला लेने की अनिवार्य योग्यता बारहवीं पास है। इसके अलावा आपको अंग्रेजी भाषा का बहुत अच्छा ज्ञान और प्रिंटिंग के क्षेत्र की आधारभूत नॉलेज होना भी जरूरी है। इस एकेडमी के पोस्ट ग्रेजुएट लेवल कोर्स में दाखिले के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इस एकेडमी में प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप हीडलबर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंट मीडिया एकेडमी, 333, जीएसटी रोड, जामीन पलावरम, चेन्नई-600044 से संपर्क करें।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान