प्रि-हॉस्पिटल ट्रॉमा टेक्निशियन ट्रेनिंग कोर्स नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल आदि में उपलब्ध है। इस कोर्स हेतु बारहवीं परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन अस्पतालों के अलाव भी देश के कई अन्य प्रतिष्ठित अस्पतालों में यह कोर्स उपलब्ध है।