फाइन आर्ट्स ग्रेजुएट के लिए कम्प्यूटर एनिमेशन, पुस्तकों के आवरण, पोस्टर तैयार करने जैसे काम के अलावा डिजाइनिंग आधारित काम मिल सकते हैं । इनमें लोगो और मोनोग्राम बनाना प्रमुख हैं । इसके अलावा, स्कूलों में टीचिंग के अवसर भी हैं । आजकल टीवी सीरियलों के सेट डिजाइनिंग, टेलीविजन ग्राफिक्स आदि में भी फाइन आर्ट्स ग्रेजुएट्स की भारी माँग है ।