फोटोनिक्स भौतिकी की वह विशिष्ट शाखा है, जहाँ फोटोन कहे जाने वाले रोशनी के कणों का अध्ययन करके विज्ञान में विकास की नई संभावनाओं को खोजा जाता है। यहाँ विशेषज्ञों के लिए काफी अवसर मौजूद हैं। ग्रेजुएट स्तर पर फोटोनिक्स के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथ्स विषय से उत्तीर्ण करना जरूरी है। पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर फोटोनिक्स, फिजिक्स, मैथ्स या इलेक्ट्रॉनिक्स से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र फोटोनिक्स की पढ़ाई कर सकते हैं।