हमारे देश में फ्लावर डेकोरेशन की कला सिखाने वाला कोई संस्थान या मान्यताप्राप्त पाठ्यक्रम नहीं है। ऐसे में इस कला को सीखने के लिए इस पेशे से जुड़े अनुभवी लोगों से या इंटरनेट की मदद ली जा सकती है। इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट्स हैं जो पुष्प विज्ञान और फ्लोरल डिजाइनिंग में पत्राचार कोर्स की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। ऐसी कुछ प्रमुख वेबसाइट्स हैं www.internationalfloraldesignschool.com, www.pcdihomestudy.com, www.floral-art-school.co.au.