यदि आपकी मेडिकल तथा हेल्थकेयर के साथ ही साथ टेक्नोलॉजी में भी रुचि है तो बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में आपके लिए कॅरियर की बहुत उजली संभावनाएँ हैं। एक बायोमेडिकल इंजीनियर को किसी भी बड़े अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, किसी फार्मास्यूटिकल या बायोमेडिकल कंपनी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कंट्रोल और टेस्टिंग आदि क्षेत्रों में अच्छा रोजगार मिल सकता है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम निम्न संस्थानों में उपलब्ध है- डॉ. बी.आर. अम्बेडकर रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, जालंधर, मॉडल इंजीनियरिंग कॉलेज, एरनाकुलम, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, माधव नगर, मणिपाल, महात्मा गाँधी मिशन्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई।