बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्या है तथा इससे संबंधित प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?

बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) सूचना प्रौद्योगिकी देन एक नई व्यापार व्यवस्था है, जिसके तहत किसी संगठन के व्यापारिक उत्पादक कार्यों को किसी बाहरी विक्रेता को हस्तांतरित कर उससे पूरा कराया जाता है। इसमें वितरण चूँकि आई.टी. आधारित होता है, इसलिए बीपीओ को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएँ भी कहा जाता है। सरल भाषा में हम यह भी कह कहते हैं कि बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग का मतलब है कोई कार्य व्यापारिक संस्थान के परिसर के बाहर देश या विदेश में कहीं भी उपयोगी रूप से सम्पन्न कराना। बीपीओ की ट्रेनिंग देने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- स्मार्ट टॉक-सिनर्जी इन्फोसोल्युशन्स, 201-203, आश्रम कॉम्प्लेक्स, छप्पन दुकान के पीछे न्यू पलासिया, इंदौर। इस्सेंट ई- सर्विसेज प्रायवेट लि., वेबसाइट- www.iscentglobal.com इन्फोविजन, वेबसाइट- www.infovisiongroup.com ग्लोबल वनटेज, ईमेल एड्रेस- hr@gvedge.com हीरो माइंडमाइन, जंजीरवाला चौराहा, इंदौर।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान