बीसीए के पाँचवें सेमेस्टर का छात्र हूँ। मैं नौकरी करना चाहता हूँ। क्या मुझे बीसीए के बाद अच्छी नौकरी मिल सकती है या एमसीए करना चाहिए ? 

यह हमेशा ध्यान रखने की बात है कि कोई भी नौकरी शुरू करने से पहले स्नातकोत्तर तक की परीक्षा जरूर पूरी कर लेनी चाहिए। आप बीसीए के बाद निश्चित रूप से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन यदि आप एमसीए कर लेते हैं और उसके बाद नौकरी शुरू करते हैं तो आपको एक बेहतर नौकरी अच्छे पे-पैकेज के साथ मिल सकती है। यह भी सच है कि एक बार नौकरी कर लेने के बाद छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन करने में परेशानी महसूस करते हैं। एमसीए के दौरान प्रशिक्षण के समय आपको डेवलपिंग कंप्यूटर एप्लीकेशन्स से संबंधित अनेक क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी जैसे सिस्टम डिजाइनिंग, एंटरप्राइज रिसोर्स, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स, कंप्यूटर नेटवर्किंग, वेब डिजाइनिंग और डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेंशन। एमसीए करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, इंजीनियर, प्रोग्रामर, सिस्टम एनालाइजर और एंटरप्रेन्योर आदि क्षेत्रों में चमकीला करियर बना सकते हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान