भारतीय तटरक्षक बल में ऑफीसर ग्रेड में भर्ती कैसे होती है ? कृपया जानकारी प्रदान करें ।

भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) में अधिकारी स्तर के पदों (असिस्टेंट कमांडेंट, जनरल ड्यूटी पायलट, नेवीगेटर, टेक्निकल) पर भर्ती के लिए समय-समय पर रोजगार समाचार, रोजगार निर्माण तथा राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में विज्ञापन निकलता है । 10 +2 परीक्षा गणित और भौतिकी के साथ उत्तीर्ण और स्नातक कर चुके युवा जिनकी उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच हो वे असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं । असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी पायलट नेवीगेटर के लिए उम्र 19 से 27 वर्ष और असिस्टेंट कमांडेंट टेक्निकल ब्रांच के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । टेक्निकल ब्रांच के लिए नेवल आर्कीटेक्चर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैरीन अथवा डिजाइन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए, जबकि पायलट/नेवीगेटर के लिए स्नातक (इंटरमीडिएट में भौतिकी व गणित अनिवार्य) योग्यता निर्धारित है । चयन लिखित परीक्षा साक्षात्कार और चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत होता है । अधिक जानकारी के लिए भारतीय तटरक्षक बल, तटरक्षक मुख्यालय, नेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स,नई दिल्ली-110001 से संपर्क किया जा सकता है ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान