भारतीय नौसेना में आर्टिफिसर अप्रैंटिस की भर्ती कैसे की जाती है?

भारतीय नौसेना के सबमैरिन्स, हथियारों व हवाई जहाजों के संचालन, रखरखाव तथा प्रबंधन के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित पुरुषों की भर्ती आर्टिफिसर अप्रैंटिस के रूप में की जाती है। इस पद पर भर्ती के लिए 12वीं परीक्षा भौतिक विज्ञान और गणित विषयों सहित कम से कम 55 प्रतिशत या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक योग्यता परीक्षा व मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद होता है। लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र द्विभाषी वैकल्पिक प्रकार के होते हैं। प्रश्नपत्र बारहवीं स्तर का होता है। प्रश्नपत्र में अँग्रेजी, सामान्य ज्ञान, विज्ञान व गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नपत्र की अवधि एक घंटे की होती है। चार साल के प्रशिक्षण के बाद उन्हें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ ही नियुक्ति भी प्रदान की जाती है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान