पायलट बनने के लिए 12वीं तथा स्नातक परीक्षा भौतिकी तथा गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए । आयु सीमा 19 से 23 वर्ष है । केवल अविवाहित महिलाएँ अथवा वे महिलाएँ, जिनके पति की मृत्यु सेवा के दौरान हो गई है तथा जिनके बच्चे न हों, वे ही कमीशन पाने की हकदार हैं । महिलाआें हेतु शारीरिक योग्यता इस प्रकार है- कद कम से कम 162.5 से.मी. तथा टाँगों की लंबाई 99-128 सेमी होनी चाहिए । रतौंधी नहीं होना चाहिए तथा ऐनक नहीं लगा होना चाहिए । वे महिलाएँ जो एक बार पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट में अयोग्य घोषित कर दी जाती हैं, उन्हें पुन: आवेदन का अधिकार नहीं होता ।