भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) के मैथ्स व स्टैटिस्टिक्स के तीन वर्षीय डिग्री कोर्स में प्रवेश लेना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। 

भारतीय सांख्यिकी संस्थान के मैथ्स तथा स्टैटिस्टिक्स के तीन वर्षीय डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए मैथ्स तथा इंग्लिश के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट तथा इंटरव्यू के आधार पर दिया जाता है। इसमें पिछला शैक्षणिक रिकॉर्ड भी देखा जाता है। गौरतलब है कि आईएसआई के देशभर में पाँच कैंपस हैं, जो बैंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली तथा तेजपुर (असम) में हैं। आईएसआई ऐसा संस्थान है जहाँ प्रवेश के बाद कोई फीस नहीं ली जाती बल्कि हर महीने प्रवेश लेने वाले छात्र को 8 हजार रुपए तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान