वर्तमान में देश में 11 मत्स्यिकी महाविद्यालयों की स्थापना की जा चुकी है । इंटरमीडिएट कृषि विज्ञान अथवा जीव विज्ञान के साथ उत्तीर्ण करने के बाद मत्स्य शिक्षा में स्नातक, परास्नातक व अनुसंधान कार्य किया जा सकता है । मछली पालन से संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध है- कॉलेज ऑफ फिशरीज, मंगलोर, फिशरीज कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, तुतीकोरिन, कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंसेस, पंतनगर।