मध्यप्रदेश में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल के द्वारा ली जाती रही है। इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री है। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। समय-समय पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पदों पर भर्ती संबंधी विज्ञापन प्रकाशित होते रहते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए peb.mp.gov.in पर विजिट की जा सकती है।