मल्टीमीडिया के क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर हैं ? मल्टीमीडिया से संबंधित कोर्स कहाँ से किया जा सकता है ?

जैसा कि नाम से ही स्पष्टï है मल्टीमीडिया यानी कंटेंट और सूचना के कई माध्यमों का एक साथ मिलकर बना एक नया माध्यम । एनिमेशन, वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो, ग्राफिक्स और इंटरेक्टिविटी को मिलाकर बना है -मल्टीमीडिया। मल्टीमीडिया का आजकल प्रिंट, टेलीविजन, सिनेमा, विज्ञापनों, इंटरनेट, बिजनेस प्रजेंटेशन, सॉफ्टवेयर इंटरफेज, वीडियो गेमिंग और शिक्षा जैसे तमाम क्षेत्रों में उपयोग हो रहा है । मनोरंजन उद्योग के विकास में आने वाले दिनों में भी मल्टीमीडिया का अहम योगदान रहेगा । इस क्षेत्र में भारत के आगे रहने का प्रमुख कारण एनिमेशन में महारत होना है । नैसकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दो-तीन वर्षों में ही एनिमेशन का क्षेत्र लगभग 35 प्रतिशत से अधिक की दर से विकसित होकर 9500 लाख रुपए के आँकड़े को छू सकता है। मल्टीमीडिया के क्षेत्र में 10+2 के बाद कॅरियर बनाया जा सकता है। मल्टीमीडिया इंडस्ट्री में कॅरियर की संभावनाओं का अंदाजा गली-मोहल्ले एवं नुक्कड़ों में खुलते जा रहे मल्टीमीडिया ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है लेकिन सभी संस्थाओं में अच्छी सुविधाएँ हों, यह भी जरूरी रहीं है। युवाओं को इस क्षेत्र में प्रतिष्ठिïत संस्थान से शॉर्ट टर्म या फिर पार्ट टाइम कोर्सेस के बजाय लंबी अवधि के कोर्स को ज्वॉइन करना चाहिए, क्योंकि मल्टीमीडिया में नौकरी के लिए सर्टिफिकेट से ज्यादा महत्व डिग्री को दिया जाता है । मल्टीमीडिया से जुड़े प्रमुख पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ डिजाइन, पालदी, अहमदाबाद। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्ट्टियूट ऑफ इंडिया, पुणे। इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, आईआईटी, मुंबई। माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स, इंदौर। मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित एरेना मल्टीमीडिया ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान