जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है- मल्टीमीडिया यानी कंटेंट और सूचना के कई माध्यमों का एक साथ मिलकर बना एक नया माध्यम। टेक्स्ट, ऑडियो, ग्राफिक्स, एनिमेशन, वीडियो और इंटरेक्टिविटी को मिलाकर बना है मल्टीमीडिया। मल्टीमीडिया का वर्तमान में प्रिंट, टेलीविजन, सिनेमा, विज्ञापनों, इंटरनेट, बिजनेस प्रजेंटेशन, सॉफ्टवेयर इंटरफेज, वीडियो गेमिंग और शिक्षा जैसे तमाम क्षेत्रों में जमकर उपयोग हो रहा है। मनोरंजन उद्योग के विकास में आने वाले दिनों में भी मल्टीमीडिया का अहम योगदान रहेगा । मल्टीमीडिया के क्षेत्र में बारहवीं के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। मल्टीमीडिया इंडस्ट्री में कॅरियर की संभावनाओं का अंदाजा गली-मोहल्ले में खुलते जा रहे मल्टीमीडिया ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है लेकिन सभी संस्थाओं में अच्छी सुविधाएँ हों, यह भी जरूरी नहीं है। युवाओं को इस क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान से शॉर्ट टर्म या फिर पार्ट टाइम कोर्सेस के बजाय लंबी अवधि के कोर्स को ज्वॉइन करना चाहिए, क्योंकि मल्टीमीडिया में नौकरी के लिए सर्टिफिकेट से ज्यादा महत्व डिग्री का है । मल्टीमीडिया से जुड़े प्रमुख पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, आईआईटी, मुंबई, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पालदी, अहमदाबाद, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे, माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स, इंदौर, मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित एरेना मल्टीमीडिया ।