मुझे इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से एमफिल करना है। इसके लिए क्या करना होगा ? कृपया विस्तृत जानकारी दें। 

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के एमफिल पाठ्यक्रम में दाखिला वर्ष में दो बार होता है-पहला सत्र जनवरी में और दूसरा जुलाई में शुरू होता है। दाखिले का आधार प्रवेश जाँच परीक्षा और साक्षात्कार है। यदि पोस्ट ग्रेजुएशन में आपके न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत हैं तो आप एमफिल में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश जाँच परीक्षा में बैठ सकते हैं। अपने दाखिले से अधिकतम 4 वर्ष के भीतर आपको एमफिल कोर्स पूरा कर अपना डिजर्टेशन जमा करा देना होगा। इसके बाद पाँच सदस्यीय कमेटी आपके रिसर्च वर्क का आकलन कर आपको एमफिल की डिग्री प्रदान करेगी।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान