मुझे श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बारे में जानकारी प्रदान करें। इस कॉलेज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में किस प्रकार प्रवेश लिया जा सकता है ?

देश के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज की श्रेणी में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नईदिल्ली चमकता हुआ नाम है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। यहाँ से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी देशभर की बिजनेस इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति, कला और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी सफलता के परचम लहरा रहे हैं। गौरतलब है कि श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स शिक्षा जगत में अपनी एक अलग एवं विशिष्ट पहचान रखता है। बहुत हाई कट ऑफ होने के कारण यहाँ देश के श्रेष्ठ विद्यार्थी ही प्रवेश ले पाते हैं। विद्यार्थियों को यहाँ अलग माहौल में पढऩे के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के गुर भी सीखने को मिलते हैं। यह एक ऐसा कॉलेज है,जहाँ शैक्षिक उद्देश्यों के तहत विदेश जाने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज से फंडिंग दी जाती है। कॉलेज में चलने वाले प्रोग्राम के तहत विदेशी छात्र भी यहाँ पढऩे आते हैं वहीं यहाँ के विद्याथियों को विदेश जाकर अध्ययन करने का मौका भी मिलता है। इस कॉलेज में अंडरग्रेजुएट लेवल पर बी.कॉम (ऑनर्स) तथा बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र कोर्स उपलब्ध हैं। पीजी लेवल पर एम.कॉम, एमए इकोनॉमिक्स तथा पी.जी. डिप्लोमा इन ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन कोर्स उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में अंडरग्रेजुएट कक्षाओं में दाखिले दिल्ली विश्वविद्यालय की तय प्रक्रिया से होते हैं। यहाँ प्रवेश हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन मँगाए जाते हैं, जिनके बाद कट ऑफ लिस्ट जारी होती है। अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश बेस्ट फोर सब्जेक्ट परसेंटेज के आधार पर होता है। मेरिट एक लैंग्वेज विषय तथा तीन बेस्ट एकेडमिक सब्जेक्ट्स के परसेंटेज के आधार पर बनती है। कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट हमेशा से बहुत अधिक रही है। पिछले कुछ वर्षों में कट ऑफ 97 से 98 प्रतिशत तक रहा है। पीजी कोर्स में दाखिले ऑल इंडिया एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होते हैं। एंट्रेंस टेस्ट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ग्रुप डिस्कशन होता है। फिर इंटरव्यू के बाद आवेदक को पीजी कोर्स में दाखिला दिया जाता है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान