चैल (शिमला हिल्स), अजमेर, धौलपुर (राजस्थान), बेलगाम और बैंगलोर (कर्नाटक) में स्थित मिलिट्री स्कूलों में प्रवेश हेतु सम्मिलित प्रवेश परीक्षा का आयोजन देशभर के चुनिंदा केंद्रों पर किया जाता है । प्रवेश परीक्षा के तहत बुद्धि-कौशल, गणित, सामान्य ज्ञान और अँग्रेजी का एक-एक प्रश्नपत्र के अंक हालाँकि वरीयता क्रम में नहीं जोड़े जाते हैं, किंतु इसमें 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है । इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्यता पाँचवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होना आवश्यक है । इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन संबंधी जानकारी मिलिट्री स्कूलों के प्रधानाचार्यों से प्राप्त की जा सकती है । परीक्षा के आवेदन के लिए विज्ञापन की सूचना सभी बड़े अखबारों में प्रकाशित होती है ।