मेरी योजना इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने की है। मैं अभी बारहवीं में हूँ। इस क्षेत्र में जाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें।

इंडियन एयरफोर्स में कई स्तरों पर प्रवेश होता है। हम अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रवेश की बात करते हैं। सभी छात्र, जिन्होंने भौतिकी और गणित विषय से 12वीं उत्तीर्ण की है और जिनकी आयु सीमा 16.5 से 19 वर्ष के बीच है, एनडीए के माध्यम से भारतीय वायु सेना में प्रवेश कर सकते हैं। वर्ष में दो बार, जून और दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा को यूपीएससी संचालित करता है। अगर आप 12वीं के बाद बीटेक (इंजीनियरिंग) करने के बाद भारतीय वायु सेना में प्रवेश चाहते हैं तो आपके पास तीन विकल्प हैं-फ्लाइंग ब्रांच में फाइटर प्लेन में फाइटर पायलट का करियर, ग्राउंड ड्यूटी ब्राँच में एडमिनिस्ट्रेटिव कार्य संभालने वाला अधिकारी और तकनीकी ब्रांच में अधिकारी बनना। ये नियुक्तियाँ भी साल में दो बार जून और दिसंबर में होती हैं और यहाँ नियुक्त इंडियन एयरफोर्स द्वारा आयोजित एफकैट यानी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के जरिए की जाती हैं। ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भारतीय वायुसेना के विभिन्न विभागों में रोजगार के ढेरों अवसर हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान