मैंने एलएलबी परीक्षा उत्तीर्ण की है । मैं पर्यावरण कानून के क्षेत्र में किसी अच्छे पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता हूँ । कृपया मार्गदर्शन दें ।

पर्यावरण का मुद्दा आज वनों, वन्य जीवों और समूची धरती के अस्तित्व का सवाल बन गया है । जिन लोगों ने पहले से कानून में डिर्ग्री ली है और जो पर्यावरण संरक्षण में गहरी दिलचस्पी लेते हैं उनके लिए पर्यावरण कानून बड़ा आकर्षक विकल्प हो सकता है । कई गैर सरकारी संगठन इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं इसलिए परियोजना कार्य तथा अनुसंधान की अच्छी संभावनाएँ हैं । कारखाने और सरकारी संगठन पर्यावरण संबंधी मुद्दों के विशेषज्ञ वकीलों को काम पर रखते हैं । भारत के संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्वों के अंतर्गत पर्यावरण का उल्लेख किया गया है । पर्यावरण संरक्षण अधिनियम इस क्षेत्र में वृहत्तर कानून हैं जिसके अंतर्गत पर्यावरण संबंधी विभिन्न मुद्दें आ जाते हैं । पर्यावरण संबंधी कुछ पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं- वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर सेंटर फोर एन्वायर्नमेंटल लॉ. 172-बी. लोधी एस्टेट, नई दिल्ली: पाठ्यक्रम- पर्यावरण कानून में 6 महीने का स्नातकोत्तर डिप्लोमा । भारतीय विधि संस्थान, भगवानदास रोड़, नई दिल्ली: पाठ्यक्रम-पर्यावरण कानून में एक साल का डिप्लोमा नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बैंगलौर: पाठ्यक्रम- पर्यावरण कानून में डिप्लोमा (एक वर्षीय, दूरस्थ) ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान