मैंने दर्शनशास्त्र में पीएचडी की है। मैं दर्शनशास्त्र में डी.लिट. कहाँ से कर सकती हूँ। कृपया मुझे यह भी बताएँ कि दर्शनशास्त्र में करियर के क्या अवसर हैं ?

दर्शनशास्त्र में डी.लिट. किसी भी ऐसे विश्वविद्यालय से की जा सकती है जहाँ विश्वविद्यालय स्तर पर दर्शनशास्त्र विभाग हो। दर्शनशास्त्र के विविध क्षेत्रों में करियर की उजली संभावनाएँ हैं। स्कूल, कॉलेज, प्रबंधन संस्थान, यूनिवर्सिटीज तथा आईआईटी में अध्यापन के ढेरों अवसर हैं। लाइफ स्किल ट्रेनर के तौर पर फिलॉसफी के एक्सपर्ट की अत्यधिक माँग है। दर्शनशास्त्र के जानकार करियर काउंसलर, रिलेशनशिप काउंसलर, स्प्रिचुअल काउंसलर आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं। सभी बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ अपने बोर्ड में दर्शनशास्त्र की गहरी समझ रखने वाले व्यक्तियों को विशिष्ट सलाहकार या बिजनेस एथिक्स एडवाइजर के रूप में जगह देती हैं। दर्शनशास्त्र के जानकारों के लिए योग तथा मेडिटेशन ट्रेनर के तौर पर भी सुनहरे अवसर मौजूद हैं। आवेदकों के विचारों तथा व्यवहार की गहराई को समझने के लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ दर्शनशास्त्र के जानकारों को एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) डिपार्टमेंट में उच्च पदों पर पदस्थ करती हैं। पुरातत्वविद, धार्मिक इंस्ट्रक्टर, आलोचक, मीडियाकर्मी, रिसर्च, न्यायिक क्षेत्र आदि से संबंधित कार्यों में भी रोजगार के चमकीले अवसर हैं। यूनेस्को जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ भी काम किया जा सकता है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में भी दर्शनशास्त्र विषय के साथ चमकीली सफलता प्राप्त की जा सकती है। अगर लेखन में रुचि है तो पब्लिशिंग हाउस में भी अवसर हैं। इतना ही नहीं, विदेशी विश्वविद्यालयों में ऐसे विद्वानों को शोध और अन्य प्रकार की रिसर्च के लिए फैलोशिप भी उपलब्ध करवाई जाती है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान