मैंने बारहवीं की परीक्षा आर्ट्स विषयों से दी है तथा मैं राजनीति विज्ञान विषय के साथ बीए की डिग्री लेना चाहती हूँ। क्या मैं इसके बाद एलएलबी कर सकती हूँ ?

अगर आपको एलएलबी का ही करियर चुनना है तो राजनीति विज्ञान विषय के साथ तीन वर्षीय डिग्री लेने के बाद तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम करना होगा। लेकिन बेहतर तो यही होगा कि आप बारहवीं के बाद उपलब्ध पांच वर्षीय बीएएलएलबी की डिग्री के बारे में विचार करें। देश में कई सरकारी और निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों में यह कोर्स संचालित किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा जैसे क्लैट के अलावा कई निजी लॉ कॉलेजों में 12वीं के आधार पर भी इस कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। बारहवीं के बाद सीधे इस कोर्स में जाने का सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा कि आपको बीए के विषयों के साथ लॉ से संबंधित विषयों की पढ़ाई करनी होगी और कहीं जल्दी आपको यह डिग्री भी मिल जाएगी। बीएएलएलबी कोर्स को करने के बाद रोजगार के भी चमकीले अवसर उत्पन्न हो जाएँगे।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान