मैंने बीसीए किया है और मैं हार्डवेयर-नेटवर्किंग में उजला करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की बदौलत आप कंप्यूटर से संबंधित सैद्धांतिक और काफी हद तक व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर चुके हैं। इस प्रोफेशन में उजला करियर बनने के लिए आपको हार्डवेयर और नेटवर्किंग की लेटेस्ट ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। प्राय: यह ट्रेनिंग प्राइवेट कंप्यूटर ट्रेनिंग संस्थानों में ही उपलब्ध है। ट्रेनिंग के दौरान क्या कुछ सीखना जरूरी है, इसके लिए इंटरनेट एवं इस क्षेत्र में कार्यरत अनुभवी लोगों से जानकारी हासिल की जा सकती है। ट्रेनिंग संस्थान का चयन करते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि संस्थान द्वारा अधिकाधिक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करवाई जाती हो और ट्रेनिंग के उपरांत प्लेसमेंट की भी सुविधा हो। जिन लोगों के प्लेसमेंट का दावा संस्थान कर रहा है उनके पते संस्थान से लेकर उनके पे स्केल भी मालूम कर लें। साथ ही किसी ट्रेनिंग संस्थान में फीस भरने से पहले वहाँ ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों से भी संस्थान की विश्वसनीयता की जानकारी हासिल कर लें।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान