राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिया है कि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिए बीएड केवल मान्यताप्राप्त विद्यालयों में दो वर्ष का अध्यापन अनुभव रखने वाले लोग ही कर सकते हैं । इसलिए अगर आपके पास अध्यापन अनुभव नहीं है तो आप पत्राचार से बीएड नहीं कर पाएँगे । राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अध्यापन में प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है । अन्य संस्थानों/विश्वविद्यालयों की तरह इग्नू भी दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बीएड कराता है । राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थाओं/ विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी www.nctein.orgवेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है ।