मैंने स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैं टेलीविजन एंकरिंग में कैरियर बनाना चाहता हूँ। इस हेतु किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है । कृपया विस्तार से जानकारी दें ।

मनोरंजन से भरपूर इस दौर में टेलीविजन रोजगार का बेहतर माध्यम बन सकता है । टेलीविजन में ऐसा ही एक पद होता है एंकर का । टीवी कार्यक्रम और विभिन्न व्यावसायिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण में एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । कोई भी कार्यक्रम एंकर के बोलने से ही शुरू होता है तथा उसके बोलने से ही समाप्त होता है । इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए किसी औपचारिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, किंतु हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर पूरा अधिकार अवश्य होना चाहिए । एंकर बनने से पूर्व अपनी अभिनय प्रतिभा निखारने के लिए निम्न संस्थाओं से संपर्क किया जा सकता है- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रॉमा, बहावलपुर, भगवानदास रोड, नई दिल्ली, आशा चंद्रा सी-6 संगीत अपार्टमेंट, जुहू, मुंबई, चंद्रा अकादमी ऑफ ऐक्टिंग, 20 पाली हिल, बांद्रा, मुंबई, रोशन सिनेमा, एक्टर्स स्टूडियो, हेरिसन अपार्टमेंट, जुहू, मुंबई ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान