अस्पताल प्रशासन कैरियर के नए विकल्पों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है । जो युवक चिकित्सा जैसे क्षेत्र में अपनी प्रबंधन कला को आयाम देना चाहते है, उनके लिए अस्पताल प्रशासक का पद चुनौतीपूर्ण और संतुष्टीदायक कहा जा सकता है । अस्पताल प्रशासक विभिन्न कार्यों को सुचारू रूप से करते हैं । वे अस्पताल के आय-व्यय, कार्मिकों, मशीनों एवं उनकी संचालन विधियों की सुचारू व्यवस्था करते हैं । वे यह भी देखते हैं कि मरीजों की आवश्यकता के अनुरूप उन्हें स्वास्थ्य सेवाएँ मिल रही हैं अथवा नहीं । साथ ही अस्पताल में चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञों की व्यवस्था करना और काम के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करना भी प्रबंधकों का कार्य है । लगभग सभी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थान अस्पताल प्रशासकों की नियुक्ति करते हैं । आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की काफी माँग बढ़ जाएगी । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर अस्पताल प्रशासन में पाँच वर्षीय पूर्णकालीन पाठ्यक्रम संचालित करता है । पाँच वर्षीय इस पाठ्यक्रम हेतु हायर सेकेंडरी (10+2) या समकक्ष परीक्षा बायोलॉजी समूह के साथ 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । इस हेतु आप निदेशक, प्रबंधकीय अध्ययन संस्थान (आईएमएस), तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से संपर्क कर सकते हैं । इसके साथ ही पुणे विश्वविद्यालय सहित देश के कई विश्वविद्यालयों में यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है ।