मैंने हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है । मैं मर्चेंट नेवी ज्वाइन करना चाहता हूँ। कृपया विस्तृत जानकारी दें ।

मर्चेंट नेवी में रोजगार के व्यापक अवसर हैं । मर्चेंट नेवी में एक ओर जहाँ रोमांच है तो वहीं दूसरी ओर देश-विदेश घूमने, नए-नए लोगों से मिलने का अच्छा अवसर भी है । मर्चेंट नेवी क्षेत्र के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की न्यूनतम योग्यता भौतिकी, रसायन शास्त्र व गणित विषयों के सहित 12वीं कक्षा है । तीन वर्षीय इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा ली जाती है, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है । इसमें गणित, भौतिकी व रसायन विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं । लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी होता है । इस क्षेत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी आवश्यक है । इसकी परीक्षा आईआईटी की संयुक्त परीक्षा के साथ ही होती है । मैरीन इंजीनियरी अथवा नॉटिकल साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदकों को आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं जहाजरानी महानिदेशालय के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है । आवेदन पत्र यहाँ से मँगाया जा सकता है - जहाजरानी महानिदेशालय, जहाज भवन, बालचंद हीराचंद मार्ग बलार्ड एस्टेट, मुंबई-400038 तथा मैरीन इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट पी-19, ताराटोला रोड, कोलकाता-700038 । इसके अलावा मर्चेंट नेवी के कुछ अन्य पाठ्यक्रम इन संस्थानों में भी उपलब्ध हंै- तोलानी मैरीन इंस्टीट्यूट, शारदा सेंटर, कुर्वे रोड के सामने पुणे 411004, तमिलनाडु मेरी टाइम एकेडमी, तुलुकुडी, तमिलनाडु-628001 ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान