वे युवा जो चिकित्सक नहीं बन पाते, परंतु इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, वे लैब टेक्नीशियन का कोर्स करके चिकित्सा के क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैंं । लैब टेक्नीशियन का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान निम्न हैं- चोइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, इंदौर, कैरियर कॉलेज, भोपाल, इंंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, इंदौर, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली, सफदरगंज अस्पताल, नई दिल्ली, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, भोपाल, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, राममनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली । इन संस्थानों के अलावा प्रदेश और देश में कई लैब टेक्नीशियन पाठ्यक्रम संस्थान हैं, जिनके बारे में जानकारी लेकर उपयुक्त होने पर प्रवेश लिया जा सकता है ।