मैं आंशिक रूप से विकलांग हूँ लेकिन बैसाखी की सहायता से आसानी से चल लेता हूँ । क्या में आई.ए.एस. की परीक्षा में बैठ सकता हूँ ?

सिविल सेवा परीक्षा में विकलांग प्रतियोगी न सिर्फ बैठ सकते हैं, बल्कि अंतिम रूप से उत्तीर्ण भी हो सकते हैं । इस बार कई विकलांग अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं । यद्यपि इन प्रतियोगियों को कुछ सेवाओं जैसे भारतीय पुलिस सेवा, रक्षा सेवा, सी.बी.आई. आदि में प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन आई.ए.एस. के साथ-साथ अनेक वर्ग 'ए` समूह की सेवाओं में विशेष आरक्षित पदों की व्यवस्था की गई है ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान