आपको अभी से इंटरस्कूल मैचों में भाग लेना चाहिए । स्थानीय स्तर पर अव्वल आने पर ही जिला व राज्य स्तर की विभिन्न क्रिकेट प्रतिस्पर्धाओं के लिए आपका चुनाव हो सकता है । स्थानीय स्तर पर खेलों की शुरुआत के लिए आपको किसी स्टेडियम में क्रिकेट कोच से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए । लगभग सभी स्टेडियमों में सरकार द्वारा कोच की नियुक्ति की जाती है जो सुबह-शाम पार्ट टाइम प्रशिक्षण देते हैं । यही वह रास्ता है जहाँ आप अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट के जोनल टैलंेट रिसर्च डेवलपमेंट ऑफिसर का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर सकते हैं । टैलेंट रिसर्च डेवलपमेंट ऑफिसर 22 वर्ष से कम उम्र और टैलेंट के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करता है । जब टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाता है तो स्टेट एसोसिएशन उभरते हुए युवा खिलाड़ियों की फिटनेस और खेल देखकर चुनाव करती है । ताकि वे नेशनल टीम में आदर्श उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच चुने जा सकें । छात्र क्रिकेट सीखने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोट्र्स अथोरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा चलाए जा रहे जॉब ओरिएंटेड खेल पाठ्यक्रमों में भी प्रशिक्षण ले सकते हैं । यह प्रशिक्षण निम्न स्थानों पर उपलब्ध है- एनएससीपीई, ग्वालियर । एन.एस. वेस्ट सेंटर स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, सेक्टर 15, गाँधीनगर अहमदाबाद ।