इंटरनेशनल बिजनेस स्टडीज (आईबी) में फॉरेन ट्रेड (विदेश व्यापार) के बारे में पढ़ाया जाता है। अगर आप बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अथवा विदेश की कंपनी में जॉब करने की सोच रखते हैं तो आईबी स्टडीज कोर्स बहुत फायदेमंद है। परन्तु यदि आप भारतीय कंपनियों में काम करने की सोच रहे हैं तो यह कोर्स उतना उपयोगी नहीं है क्योंकि आईबी का कोर्स स्ट्रक्चर विदेशी कंपनियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। के.जे. सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई तथा आईआईएफटी, दिल्ली आईबी के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज हैं।