मैं इतिहास से स्नातक कर रहा हूँ। अभी मैं द्वितीय वर्ष में हूँ। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इतिहास से ग्रेजुएशन करने के बाद मैं क्या करूँगा। क्या इसके बाद मैं किसी सरकारी सेवा में जा सकता हूँ ?

इतिहास को लेकर ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए रोजगार के अवसर कम नहीं हैं, आप निम्नलिखित करियर विकल्प में से किसी एक को अपनी क्षमतानुसार चुन सकते हैं। सबसे पहले बात प्रतियोगी परीक्षा की, जैसे-राज्य सेवा, बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर, रेलवे, कम्बाइड डिफेंस सर्विस के रास्ते इतिहास स्नातकों के लिए पूरी तरह खुले हुए हैं। इसके अलावा आप हर उस गैर तकनीकी सेवा में जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें न्यूनतम योग्यता स्नातक माँगी जाती है। इस प्रकार की रिक्तियों की जानकारी के लिए आप नियमित रूप से रोजगार समाचार तथा रोजगार और निमार्ण देखते रहें। अन्य विकल्प के तौर पर, देश के विभिन्न संग्रहालय में उनके लिए अवसर हैं जिन्होंने इतिहास या म्यूजियोलॉजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। ऐसे छात्रों को संग्रहालयों और आर्ट गैलरी में रिकॉर्ड इन्फॉर्मेशन ऑफिसर, म्यूजियम क्यूरेटर, रिकॉर्ड मैनेजर, आर्किविस्ट जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस प्रकार की रिक्तियों की जानकारी के लिए नियमित रूप से देशभर के विभिन्न संग्रहालयों की वेबसाइट देखते रहें। इसके अलावा ट्रैवल एंड टूरिज्म का क्षेत्र करियर के लिहाज से इतिहास स्नातकों के लिए अधिक कारगर है, क्योंकि ऐसे छात्रों को देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की गहन जानकारी होती है। वे उन जगहों के बारे में दूसरे विषयों के विद्यार्थियों की अपेक्षा अधिक विस्तार से पर्यटकों को बता सकते हैं। भारतीय इतिहास की अच्छी जानकारी रखने वाले छात्रों को जहाँ एक ओर ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनियों में ट्रिप एडवाइजर की नौकरी आसानी से मिल जाती है, वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार में रुचि रखने वाले इतिहास स्नातक अपनी स्वयं की भी टूर एंड ट्रैवल एजेंसी स्थापित कर सकते हैं। इनके अतिरिक्त टीचिंग पत्रकारिता आदि कुछ अन्य करियर ऑप्शन्स हैं, जो इतिहास स्नातकों के लिए खुले हुए हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान